ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर घटतोली का आरोप
के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत परसिया ग्राम सभा में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार घाटोली कर रहा है पर्यवेक्षक लेखपाल मौजूद रहे बात करने पर बताया कि घाटोली का आरोप है लेकिन ऐसा है नहीं ग्रामीणों ने वैसे ही अपनी मर्जी से घटतौली का आरोप लगा रहे हैं जब से मैं मौजूद हूं तब से कोई गलती नहीं मिला कोटेदार से बात करने पर कहा कि हमें केवल आरोप लगाया जा रहा है जितना हमको राशन मिला है मैं उसे ईमानदारी पूर्वक वितरित कर रहा हूं मेरे स्टाफ को जांच कराया जा सकता हैकुछ महिलाओं ने कहा कि बताएं कि मेरे पास पास बीपीएल कार्ड है जिस पर राशन कोटेदार नहीं देते हैं कोटेदार से बात करने पर बताया कि इनका बीपीएल सूची में नाम नहीं है इसलिए राशन इनको नहीं दिया जाता था इनका नाम पात्र गृहस्थी में है पात्र गृहस्थी का राशन इनको मिलता है
रिपोर्ट- रमेश प्रसाद
अब तक टी वी चैनल कुशीनगर