के कारण उप जिलाधिकारी आर पी चौधरी जमुनहा व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर गांव को व उसके कुछ दूरी पर जमुनहा बाजार को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है नेपाल भारत सीमा होने के कारण आवागमन को पूर्णतया बंद करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है
जमुनहा बाजार से 2/3किलोमीटर दूरी पर प्रतापपुर में कोरोना पॉजिटिव निकलने से जमुनहा बाजार के सभी व्यपारी वर्ग के लोग अपनी अपनी दुकान बंद किया। वही बाजारों की दुकानदारी आसपास के गांव से होता है। स्वयं ही बाजारों की चारो तरफ से प्रवेश बन्द कर दिया।गांधी चौक, भरत मिलाप चौक, बासदेव चौक, ईदगाह मार्ग, बरगदहा मार्ग को पूर्णता बल्ली, चौकी, टेबल आदि से आना जाना बंद है। हरीश जायसवाल, जमील अहमद, वीरेंद्र गुप्ता, रामू गुप्ता, मेहुल नाग, मनोज गुप्ता, सोहरत मतीन रज्जू, सरोज गुप्ता आदि व्यापारियों ने बैरिकेटिग किया है