ब्यूरो रिपोर्ट बाबूराम पाठक जनपद श्रावस्ती
कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे बाजार को पूर्णता बंद करके और आवागमन पर पर प्रतिबंध लगाने के लिए किया है बैरिकेडिंग बाजार की सभी दुकानें बंद है और बाहरी लोगों का आना-जाना भी बंद है जमुनहा बाजार में लगा बैरिकेडिंग को 112 नम्बर की 2502 गाड़ी ने हटवाया। जमुनहा गांव से अंदर प्रवेश होने के चलते व्यापारी ने 112 नम्बर गाड़ी 2502 चालक को रोका था। लेकिन सायरन बजाने पर लोगो ने अपने अपने घरों के सामने लगा बैरिकेट हटा लिया।प्रतापपुर में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जमुनहा बाजार व्यापारियों ने हॉटस्पॉट बना लिया। वही 2502 के चालक को समझाने के बाद प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र जमुनहा मार्ग से कई स्थानों के बैरिकेटिंग हटवा कर बाहर निकाले।