जाता है कि शासन द्वारा ऐसे राशन कार्डधारक जिनके द्वारा गैस एवं बिजली का उपयोग नहीं किया जा रहा है को मिट्टी तेल उपलब्ध कराये जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम त्रैमास(अप्रैल, मई एवं जून, 2020) हेतु मिट्टी तेल आवंटित किया गया है। माह अप्रैल एवं मई, 2020 के मिट्टी तेल का वितरण माह मई 2020 में उचित दर विक्रेताओं द्वारा उपरोक्त राशन कार्डधारकों को किया जायेगा। इसके अन्तर्गत ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक को प्रतिमाह 3 लीटर एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रतिमाह 1 लीटर मिट्टीतेल रु0 14.15/- से 15.05/- (दूरी के अनुसार) प्रति लीटर की दर से वितरित किया जायेगा। ऐेसे राशन कार्डधारक जिनके द्वारा एलपीजी एवं बिजली का उपयोग किया जा रहा है, उन्हें मिट्टीतेल उपलब्ध नहीं कराया जायेगा।
समस्त राशन कार्डधारकों से यह भी अनुरोध है कि वितरण के दौरान उचित दर दुकानों पर भीड़ न लगाये। उचित दर दुकान पर खाद्यान्न/मिट्टीतेल प्राप्त होने के दौरान कार्डधारक मास्क, गमछा, इत्यादि का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टंसिंग के अन्तर्गत प्रत्येक दशा में न्यूनतम 02 गज की दूरी अवश्य बनाये रखते हुए अपने कार्ड पर देय आवश्यक सामग्री प्राप्त कर लें। -------------
जिला सूचना अधिकारी, बाराबंकी
जिला पूर्ति अधिकारी, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि जनपद बाराबंकी के जन सामान्य को सूचित किया ab tak tv
By -
May 14, 2020