जनपद बहराईच थाना हर्दी अन्तर्गत ग्राम पंचायत दहाव के मजरा माधवपुर मे बातो बात मे कुछ अराजक तत्वों ने दशरथ नामक व्यक्ति के घर मे घुस कर मार पीट करना शुरु कर दिया विपक्षी ,राजमन,पुत्र जासे ,यादव .रेनू,पुत्री राजमन,दिव्यो,पुत्री राजमन,18बर्ष राजमंगल पुत्र जासे.गीता. स्त्री राजमंगल, बिन्दू पुत्री राजमंगल आदि लोगों ने अचानक घर मे घुस कर मारना शुरू कर दिया जिसमें ज्योति पुत्री दशरथ कि मौके पर ही मौत हो गई हैं जिसकी उर्म 19बर्ष बताई गई हैं दशरथ ने बताया है कि घर मे करीब,रू,80,000/-रू नकद उठा ले गये और घर मे रखा जेवर भी ले गये है ज्योति कि हत्या कर के और घर के कई लोगों को घायल कर दिया है.
मौके पर थाना हर्दी के S.oसहित भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा मौके पर एस.एस.पी. ग्रामीण श्री रबीन्द्र प्रताप सिंह व C,O महसी श्री शंकर प्रसाद मौके का निरीक्षण किया।
रिपोर्ट तशरीफ अहमद मटेरा बहराइच