मल्हीपुर
प्रदेश के सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग जनपद के नोडल अधिकारी के0 राम मोहन राव ने पाठ्य पुस्तक पटन, मान्यता/ प्राप्त शिकायत पटल, बहाली,नियुक्ति, वेतन संबंधित कक्ष का निरीक्षण, सर्व शिक्षा अभियान लेखा विभाग आदि का निरीक्षण किया जो संतोष जनक रहा।कृषि भवन स्थित कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर प्राविधिक सहायक के साथ ही अन्य कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। जनपद के नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम आगन्तुक रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसमें देखा गया कि उनमे आए आगन्तुकों नाम तोअकिंत किया गया है।
परन्तू उनके द्वारा आने का कारण अकिंत नहीं था जिस पर वहीं पर उपस्थित कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि इसमें आगंतुक के आने का कारण अंकित कराना सुनिश्चित करें।कृषक पंजीकरण की स्थिति के बारे में देखा तो किसान पंजीकरण की गत बहुत धीमी थी कारण पूछने पर ज्ञात हुआ कि नेटवर्किंग समस्या तथा पंजीकरण बेसाइड बहुत धीमी चलती है। शौचालय का निरीक्षण पर पाया गया कि उसमें पानी के लिए फ्लैश नहीं चल रहे हैं, जिस पर जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि इसमें तीन दिवस के अंदर फ्लैश लगवाना सुनिश्चित करें, नोडल अधिकारी ने परिसर में पुरानी दो गाड़ी खड़ी थी जो अभी तक निष्प्रयोज्य घोषित नही की गई, निर्देशित किया गया नियमानुसार निष्प्रयोज्य घोषित कराना सुनिश्चित करें, मृदा लैब का निरक्षण पर देखा गया लैब होने के बावजूद भी मृदा परीक्षण बहुत ही कम किया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने प्रार्वाधिक सहायक बिधानाथ सिंह से मृदा परीक्षण करने के लिए कहा तथा मृदा परीक्षण किस प्रकार किया जाता है कि बारे में जानकारी ली जिस पर कोई भी संतोष जनक जानकारी नहीं की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, उप जिलाधिकारी भिनगा चंद्र मोहन गर्ग, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिपू गिरी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। तथा इसके बाद प्राथमिक विद्यालय महादेवा नासिर गंज मे चौपाल लगाकर गांव की समस्याओं को सुना और इसके बाद बहोरवा प्राथमिक विद्यालय में को देखा गया ग्राम शिकारी चौड़ा प्राथमिक विद्यााालय में गांव के विकास कार्यों व जनता की समस्याओं को सुना इसके बाद विकासखंड जमुनहा मुख्यालय का निरीक्षण किया तथा मल्हीपुर थाना का भी निरीक्षण किया गया और नोडल अधिकारी द्वारा कड़े निर्देश यह गए कि समय से अपनेे कर्तव्यों का पालन करे तथा लापरवाही ना करें लापरवाही करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
परन्तू उनके द्वारा आने का कारण अकिंत नहीं था जिस पर वहीं पर उपस्थित कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि इसमें आगंतुक के आने का कारण अंकित कराना सुनिश्चित करें।कृषक पंजीकरण की स्थिति के बारे में देखा तो किसान पंजीकरण की गत बहुत धीमी थी कारण पूछने पर ज्ञात हुआ कि नेटवर्किंग समस्या तथा पंजीकरण बेसाइड बहुत धीमी चलती है। शौचालय का निरीक्षण पर पाया गया कि उसमें पानी के लिए फ्लैश नहीं चल रहे हैं, जिस पर जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि इसमें तीन दिवस के अंदर फ्लैश लगवाना सुनिश्चित करें, नोडल अधिकारी ने परिसर में पुरानी दो गाड़ी खड़ी थी जो अभी तक निष्प्रयोज्य घोषित नही की गई, निर्देशित किया गया नियमानुसार निष्प्रयोज्य घोषित कराना सुनिश्चित करें, मृदा लैब का निरक्षण पर देखा गया लैब होने के बावजूद भी मृदा परीक्षण बहुत ही कम किया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने प्रार्वाधिक सहायक बिधानाथ सिंह से मृदा परीक्षण करने के लिए कहा तथा मृदा परीक्षण किस प्रकार किया जाता है कि बारे में जानकारी ली जिस पर कोई भी संतोष जनक जानकारी नहीं की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, उप जिलाधिकारी भिनगा चंद्र मोहन गर्ग, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिपू गिरी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। तथा इसके बाद प्राथमिक विद्यालय महादेवा नासिर गंज मे चौपाल लगाकर गांव की समस्याओं को सुना और इसके बाद बहोरवा प्राथमिक विद्यालय में को देखा गया ग्राम शिकारी चौड़ा प्राथमिक विद्यााालय में गांव के विकास कार्यों व जनता की समस्याओं को सुना इसके बाद विकासखंड जमुनहा मुख्यालय का निरीक्षण किया तथा मल्हीपुर थाना का भी निरीक्षण किया गया और नोडल अधिकारी द्वारा कड़े निर्देश यह गए कि समय से अपनेे कर्तव्यों का पालन करे तथा लापरवाही ना करें लापरवाही करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।