। मौके पर पहुंचे संवाददाता से ठेकेदार ने अभद्रता करते हुए कहा कि हमको जो आदेश मिला है हम उसी के अनुसार काम करवा रहे है आपको जो करना है करिये । जेई और सम्बंधित अधिकारियो के फोन पर बात करने की कोशिस की गई तो किसी का फोन नही उठा । इससे पहले भी इसी ड्रेन की खुदाई हो चुकी है फिर भी यदि खुदाई करवाना आवश्यक ही था तो यह काम मनरेगा से भी करवाया जा सकता है जिससे मजदूरो की रोजी-रोटी चल सके ।
,रामपुर कला थानाक्षेत्र मे सिउरा से संडौर तक जाने वाली सिंचाई विभाग की ङ्रेन पर धड़ल्ले से जेसीबी मशीन के द्वारा खुदाई का काम चल रहा है
By -
May 08, 2020