रिपोर्ट- उमाकांत विश्वकर्मा
डेट-08-5-2020
राजकोट से बलिया पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस के 64 श्रमिको में थर्मल स्कैनिंग के बाद कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर अलग करके सेठ जयपुरिया स्कूल के क्वारंटीन केंद्र पर क्वारंटाइन कर दिया गया है
बता दे कि राजकोट से बलिया पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस जिसमें 1200 श्रमिक यात्रा करके आए हैं, में से 68 श्रमिकों का थर्मल स्कैनिंग में कोरोना के लक्षण जैसे लक्षण पाए जाने पर उनको सेठ जयपुरिया स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया गया है ।अब इनके सैंपल लेकर मेडिकल कालेज जांच के लिए भेजा जाएगा । बता दें कि राजकोट से बलिया पहुंचे 1296 श्रमिकों में से 600 श्रमिक बलिया जनपद के ही हैं जिनको जनपद के विभिन्न को क्वारंटीन सेंटरों पर रखा गया है जबकि 696 श्रमिक बलिया जनपद के आसपास के जनपदों के थे जिनको रोडवेज की बसों से उनके जनपदों को भेज दिया गया । इस पूरी कवायद की निगरानी जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रसाद शाही ,नोडल अधिकारी डॉ विपिन जैन (आईएएस),पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ ,शहर कोतवाल बलिया, एसडीएम सदर अश्वनी कुमार, नायब तहसीलदार जया सिंह के अलावा अन्य उच्च अधिकारी सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे । साथ ही स्वास्थ्य विभाग के डॉ केडी प्रसाद एडिशनल सीएमओ,डॉ हरिनंदन प्रसाद, डॉ सिद्धार्थमणि दुबे के साथ पूरी टीम के साथ सुबह से सभी श्रमिकों का थर्मल स्कैनिंग करके उनको क्वॉरेंटाइन के लिए सर्टिफिकेट जारी करते रहे । इसी थर्मल स्कैनिंग में कुल 68 को संदिग्ध मानते हुए 67 श्रमिकों को सेठ जयपुरिया स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया गया है और 1 को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है ।