ब्रेकिंग न्यूज कानपुर नगर
कानपुर से हमारे संवाददाता नसीम सिददीकी ने जानकारी देते हुए बताया सामाजिक दूरी बनाई जाए वही दूसरी तरफ इस विडिओ मे गौर से देखा जाए किस तरह शराब के नशे मे दिन भर रहते है धर्मेन्द्र सिंह यादव दरोगा जी लोगों से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे है जनता के सेवक के जनता के रक्षक धर्मेन्द सिंह यादव दरोगा जी लोगों को ड्यूटी के दौरान एक ही जगह दिन भर जमा करके होता है मनोरंजन धर्मेन्द्र सिंह यादव दरोगा जी शासन के आदेशों को ठेंगे पर रख कर करते है ड्यूटी के दौरान लोगों को अपने पास जमा करके सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ उड़ा नजर आ रहे है लोगों से हाथ मिलाकर कर कोरोना को देते दावत देते नजर आ रहा है बिना मास्क के सोचने की बात तो यह है की गरीब छोटे छोटे बच्चे घर के अन्दर खाने को दाने दाने को खाने को है परेशान वही पर धर्मेन्द्र सिंह यादव दरोगा जी लगभग 20-22 दिनो से लगातार कर रहे जनता के साथ अत्याचार डिलेवरी मैन के पास थाने का ई पास दिखाने के बाद भी धर्मेन्द्र सिंह यादव दरोगा जी को दिखाने के बाद भी दरोगा जी लाठियों से करते है स्वागत सब्जी वाले भी थाने का ई पास दिखाने के बाद । भी मिलती है लाठियां जिससे छेत्र मे कोई भी डिलेवरी मैन आने को तैयार नही सब्जी वाले भी आने को तैयार नही अमूल दूध भी नही मिल पा रहा है लोगों को दरोगा जी के अत्याचार से छेत्र मे मची है त्राहि त्राहि गरीब किस तरह रहेगा जिन्दा अफसोस की बात है ये मामला थाना नौबस्ता के अन्तर्गत मछरिया हॉस्पॉत इलाके का है परोस मे सिददीकी डॉक्टर को अगर कोई मरीज इलाज के लिए जाने को करता है या कन्ट्रोल राशन लेने के लिए घर से निकलता है तो दरोगा धर्मेन्द्र सिंह यादव जरूरतमंदों से बिना पूछे बताए ही लोगों का लाठियों से करते है स्वागत वाह क्या यू पी की पुलिस है
अब तक टीवी न्यूज चैनल के लिए कैमरा मैन सिराज के साथ नसीम सिददीकी की रिपोर्ट कानपुर