बिहार में लगातार खराब होती बाढ़ की स्थिति का जल संधाधन मंत्री संजय कुमार झा ने जायजा लिया। इस दौरान मोबाइल बंद रखने की मिली शिकायत पर मोतिहारी में विभागीय कार्यपालक अभियंता को निलंबित कर दिया गया। बाढ़ के गंभीर हालात को देखते हुए शनिवार से राहत व बचाव कार्य में वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी लगाए जा रहे हैं। विदित हो कि राज्य के 10 जिलों की करीब लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है। रौद्र रूप दिखा रही गंडक नदी के स्तर से 26 इंच ऊपर पहुंच गयी गई है, जो यह नदी का सर्वोच्च जलस्तर है।
AB TAK TV
By -
July 25, 2020