सोनभद्र : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में गलत ढंग से तैनात शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में 280 शिक्षकों की सभी पत्रावलियों को तलब किया गया है। फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर हुई चार नियुक्ति के मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करने पर सीएमओ से भी जवाब देने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। यह जांच अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी कर रही है।
वर्ष 2016 में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जुलाई में 150 शिक्षकों की नियुक्ति व पदस्थापन किया गया था। इसी तरह 2018 में प्रदेश स्तर पर 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 130 शिक्षकों की नियुक्ति की गई। इस नियुक्ति में फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायत हुई तो अपर मुख्य सचिव ने जांच के आदेश दे दिए। जांच की जिम्मेदारी एडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी को दी गई। एडीएम ने जांच के लिए सभी 280 शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की सत्याप्रति प्रति के साथ शपथपत्र मांगा गया है। बीएसए को निर्देश दिया गया। बावजूद इसके बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने सभी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए। सोमवार को जांच कमेटी की बैठक हुई तो उसमें इसपर एडीएम ने नाराजगी जाहिर किया। बीएसए से कहा कि जितने अभिलेख उपलब्ध कराए गए हैं वे पूर्ण नहीं है। सभी अभिलेख खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से इकठ्ठा कराकर 17 जुलाई तक हर हाल में उपलब्ध कराएं। जांच टीम में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह भी शामिल हैं। सोनभद्र,