26/7/2020 मैनपुरी
चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार
घिरोर थाना क्षेत्र में नाहिली तिराहे पर रात करीब 10:00 बजे चैकिंग की जा रही थी इसी बीच मुखबिर दी गयी कि एक युवक शिकोहाबाद रोड पर बस स्टैण्ड के पास चोरी की मोटर साइकिल को आने जाने वाले लोगों से बेचने की बात कर रहा है सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह , उपनिरीक्षक महक सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल कैलाश कुमार ने टाॅर्च की रोशनी के सहारे पैदल ही दौड़कर युवक को घेर घार कर शिकोहाबाद रोड पर बस स्टैण्ड के पास मोटर साइकिल सहित पकड़ लिया पकड़े गये युवक ने अपना नाम अमर सिंह पुत्र किशनलाल निवासी पत्तापुर चौराहा गिहार काॅलोनी शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद बताया युवक ने बताया कि उसने यह मोटर साइकिल दो दिन पूर्व शिकोहाबाद में एक होटल से चोरी की थी तथा जिसकी नम्बर प्लेट पर UP-83F5289 लिखा है और जिसका चैसिस NO- 04A.16F2702 इंजन नम्बर घिस कर मिटा दिया गया है पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया
संवाददाता .मो. आसिफ घिरोर