एंकर - डलमऊ तहसील धीरनपुर गांव में 5 दिन पूर्व हुई घटना मारपीट के बाद लापता हुए बेटे की तलाश कर रही मां
विओ- डलमऊ तहसील धीरनपुर गांव में 5 दिन पूर्व हुई घटना से गायब बेटे की तलाश में भटक रही मां आपको बताते चलें गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धीरनपुर गांव में पति पत्नी के विवाद में राजकुमारी का बेटा हुआ गायब पीड़ित मां ने पुलिस को कई बार शिकायत कर चुकी है इसका कहना है कि 5 दिन पहले पति पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था जिसमें पत्नी पक्ष के लोग ने उसको बुरी तरह से लात घुसा लाठी-डंडों से पिटाई कर दी थी तभी से उसका बेटा गायब है जिसकी शिकायत कई बार गदागंज थाना क्षेत्र में कर चुकी लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी गई 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन राजकुमारी का बेटा अभी तक लापता है
अब तक टीवी चैनल के लिए मोहम्मद दानिश की रिपोर्ट डलमऊ जिला रायबरेली