भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिलाष चन्द्र कौशल द्वारा कारगिल शहीद सुरेंद्र बहादुर सिंह यादव के शहीद स्मारक पूरे निधान खरौली में कारगिल युद्ध के शहीद 527 जवानों की याद में 527 दीपक जलाए गए। इस अवसर पर भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीदों अमर रहो के नारे लगाए गए। अभिलाष कौशल ने कहा कि भारत के शूरवीरों ने आज के दिन ही पाकिस्तान को धूल चटाई थी। कोटिया चित्रा प्रधान नरेंद्र यादव ने कहा कि 1999 में 60 दिनों तक चले कारगिल युद्ध में हमारे 527 से अधिक वीर योद्धा बलिदान हुए थे। भारत माता के इन सपूतों ने अपने प्राण देकर भारतीय सेना की शौर्य व बलिदान की उस सर्वोच्च परम्परा का निर्वाह कर पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई थी और भारत का आॅपरेशन विजय' सफल हुआ था।किसान नेता अंकुश यादव ने बताया कि 1990 में कश्मीर में पाक समर्थित आतंकवाद की शुरुआत हुई थी जो आज तक जारी है। शहीद पत्नी श्रीमती कृष्णा वती यादव का पैर छूकर जिला अध्यक्ष ने सम्मान किया ।इस कार्यक्रम में राधेश्याम सोनी, कोमल यादव ,राहुल यादव, शिवम सिंह ,महेंद्र यादव, अनिल ,विकास ,रमाकांत सोनू सुशील ,राजेश चंद्रिका पाल अमित ,संजय ,रवि यादव आदि लोग मौजूद रहे।
नरेंद्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ जिला रायबरेली
अब तक टीवी चैनल