स्वच्छता अभियान के तहद बन रहा सार्वजनिक शौचालय में घोर लापरवाही । कुशीनगर जनपद के सेवरही विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम सभा मालहो में आज बन रहा है सार्वजनिक शौचालय मे मानक के विहीन काम चल ही रहा है एक देखने को मिला है का जहा पर धार्मिक स्थल दुर्गा मन्दिर पहले से बना हुआ उससे लगभग तीस से चालिस फिट का दूरी पर ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करया जा रहा है और मानक के विपरीत काम कराने की घोर लापरवाही होरहा है सरकार की धन की खुलेआम दुरुपयोग की जा रहा है कही ईट में तीन से चार नम्बर का प्रयोग हो रहा तो कही सात एक आठ एक की सीमेंट की जोडायी की जारहा तो सफेद बालू का ही प्रयोग में लाया जा रहा है मजदूरों से पूछताछ करने पर प्रधान के सिखाने के पर झूठ बोलने का बिडियो सामने है सचीव से बात करने पर बोलते हैं की मै प्रधान से बात करके बताये रहा हैं ऐसा ही सामने मानक विहीन और घटिया सामग्री का मामला सामने आया है पर एड़ियों पंचायत व बिडियो सचीव तीनो से फोन पर बात करने से यह जानकारी मिला है की ग्राम प्रधान से बात करके बताया जायेगा ग्राम प्रधान ललन बैठा का कहना है मै मानक के अनुसार व गुणवत्ता के साथ मे काम करता हूँ इसमें किसी प्रकार की मेरे तरफ से त्रुटि नही है ।
ab tak t v news channel अब तक टी वी न्यूज़ चैनल
By -
September 02, 2020