थाना दिवस में खागा उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह कि अध्यक्षता में लेखपाल कानूनगो की मौजूदगी में सिकायते सुनी गई
जिसमें मूर्ति बनाकर बेचने और घर का जीना और वर्षों पुराने महावीर सिंह और देवराज सिंह की जमीन पर पैमाईश जारी।
फतेहपुर जिले के खागा तहसील के उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह कि अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में खागा कोतवाली प्रभारी,एस,आई, गोविंद सिंह चौहान, और दूरदराज से आई जनता कि समस्या को सुनकर निपटारा किया गया।
और आप लोगों को बताते चलें कि खागा बस स्टाप मनोज मेडिकल स्टोर के मालिक अपने हिंस्से की जमीन पर जीना बनाने पर और भाईयों ने लगाया रोक। मामला पहुंचा कोतवाली सुबह देखेंगे कोतवाली प्रभारी आरके सिंह और गोविंद सिंह चौहान।
आप लोगों को बताते चलें कि कोरोना जैसी महामारी से सभी लोग डरे हुए हैं इसलिए खागा उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया मूर्तिकारों को कि लाकडाऊन में कोई त्योहार नहीं मनाएं गये। लेकिन अब अनलाकडान पर बड़ी मूर्ति नहीं रखने दिया जाएगा और तीन से चार फुट की ऊंचाई वाली मूर्ति खागा उपजिलाधिकारी के परमीशन से सजेगी। और बिना परमीशन के जो सजाया तो उस पर होगी कार्रवाई।
आप लोगों को बताते चलें कि नेशनल हाईवे किनारे सूरज बली सिंह और देवराज सिंह का लम्बे समय से चल रहे विवाद को निपटाने के लिए पैमाईश जा जारी
फतेहपुर से अब तक टीवी न्यूज़ के लिए बृजेश कुमार की रिपोर्ट