जिला हरदोई थाना अतरौली समाधान दिवस पर डीएम व एसपी जिले के अधिकारियों ने सुनी शिकायतें
हरदोई डीएम अवनीश कुमार एसपी अनुराग वत्स व सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में थाना अतरौली में जिला स्तरीय थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया यहां फरियादियों की शिकायतों को सुना गया डीएम व एसपी ने शिकायतों को सुना और निरीक्षण के निर्देश दिए कोरोना संक्रमण काल के बीच लॉकडाउन के बाद अतरौली थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया इसके साथ ही थाना अतरौली आयोजित थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार वह सभी लेखपाल मौजूद रहे
अब तक टी वी न्यूज़ चैनल लाइव. थाना अतरौली समाधान दिवस पर डीएम व एसपी जिले के अधिकारियों ने सुनी शिकायतें......
By -
October 10, 2020