जनपद हरदोई के अंतर्गत ब्लाक भरावन के ग्राम पंचायत बनी के निवासी महेंद्र प्रताप सिंह कोटेदार ने ग्राम भटखेरवा के लगभग 200 से ज्यादा लोगों का करोना काल में भी 3 महीने का राशन नहीं दिया और कार्ड बनाने के नाम से सौ सौ रुपए की धन उगाही किया ऐसी स्थिति में पीड़ित लोग क्षेत्रीय थाना और सप्लाई स्पेक्टर तथा क्षेत्रीय विधायक से न्याय की गुहार लगाई परंतु ऐसी स्थिति में गरीबों को न्याय दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक ने कोटेदार से न्याय दिलाने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों व कोटेदार से बात करके बताया कि 3 दिन के अंदर कोटेदार ने जिन लोगों से सौ सौ रुपए लिए हैं उन्हें शीघ्र वापस कर देंगे परंतु दबंग कोटेदार ने किसी भी व्यक्ति को ना तो रुपए वापस दिया और ना ही राशन दिया और पीड़ित लोगों की आवाज को कोई भी क्षेत्रीय नेता या क्षेत्रीय अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है लगता है की दबंग कोटेदार से क्षेत्रीय विधायक भी डरते हैं जिससे गरीबों को न्याय दिलाने में असमर्थ हैं ।
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल के लिए विपिन कुमार की रिपोर्ट भरावन हरदोई
अब तक टी वी न्यूज़ चैनल लाइव. योगी सरकार में दबंग कोटेदार भी नहीं कर रहे हैं क्षेत्रीय विधायक का सम्मान.......
By -
October 10, 2020