महराजगंज पुलिस को एक और कामयाबी प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा कच्ची शराब के मामले को मीडिया को अवगत कराया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महाराजगंज द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध के रोकथाम तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कुशल नेतृत्व एव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय परिंदा के कुशल प्रवेक्षण एव दिशा निर्देशन में चल रहे शराब निष्ककषण/ विक्रय अभियान के तहत थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज मुझे थानाध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र परगापुर ताल पर अवैध का चित्र पर संबंध में आज दबिश दिया गया जहां पर परगापुर ताल के पास से 200 लीटर कच्ची शराब व बनाने का उपकरण (भट्टी) वह तीन नाव बरामद हुई ते
रा तीन व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। तथा मु0अ0स0 229/2020 धारा 60(1) 60(2)क 63,72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत के नियम अनुसार आवश्यकता कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी बरामदगी टीम
थानाध्यक्ष बृजमनगंज श्री संजय दुबे
उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार सिंह
उ0नि0 श्री उमाकांत सरोज
का0 कुलदीप कुमार
का0 राजीव कुमार यादव
का0 अजीत कुमार यादव
का0 धनंजय खरवार
जिस में गिरफ्तार किए हुए अभियुक्त गण तीन है जिनका नाम 1 चुलाही लोध पुत्र लखपत उम्र 35 वर्ष
हनुमान पुत्र पन्नालाल उम्र 30 वर्ष
राधेश्याम पुत्र रामनरेश उम्र 24 वर्ष
अब तक टी वी न्यूज़ चैनल लाइव.महराजगंज पुलिस को एक और कामयाबी प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा कच्ची शराब के मामले को मीडिया को अवगत कराया गया।.
By -
October 10, 2020