। अब तक टीम द्वारा जनपद सीतापुर के विकासखंड हर गांव के प्राथमिक विद्यालय स धुआ पुर मैं सच का दर्पण रखा गया तो पता चला कि वहां की सफाई व्यवस्था तो उत्तम हे प्रधाना अध्यापक वाह शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए कार्य पेंटिंग आदि तो हुई है परंतु ग्राम पंचायत खमौना के द्वारा अपनी कार्य योजना में तो लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए का व्यय माडलशौचालय हैंडपंप री बोर किचन सेड वा टायल rcc रोड लाइट वायरिंग बाउंड्री वॉल निर्माण आदि का कार्य अपनी कार योजना में करके कागजों पर तो कर दिया है परंतु धरातल पर अब भी विद्यालय की बौन्ड्री अर्ध निर्मित ही पड़ी है प्रधानाध्यापक ने बताया बाउंड्री पूरी न होने के कारण स्कूल के अध्यापकों को चरवाहा का भी काम करना पड़ता है आवारा पशु विद्यालय प्रांगणमें घुस आते जिससे अप्रिय घटना घट सकती है इस विषय में ग्राम पंचायत खमौना के प्रधान से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका पंचायत सेक्रेटरी मौर्या से संपर्क किया गया तो उन्होंने मीटिंग में व्यस्त होने का कारण बताया और बाद में संपर्क करने को कहा परंतु सीक्रेटरीने कोई संपर्क नहीं किया खंड विकास अधिकारी हर गांव से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होने बताया देखो चार-पांच दिन में बता पाएंगे की वास्तविकता क्या है जहां पर कुछ शिक्षक अपनी तन्मयता के साथ विद्यालय कार्यों में स्ंलीप्त हैं वहीं पर कुछ शिक्षक योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के आदेश देर से आना जल्दी जाना नहीं चलेगा का पालन नहीं करते क्योंकि कुछ विद्यालय ढाई बजे ही बंद कर दिए जाते हैं।
अब तक टी वी न्यूज़ चैनल लाइव. जनपद सीतापुर के विकासखंड हर गांव के प्राथमिक विद्यालय सधुवापुर में ग्राम पंचायत खमौना द्वारा कराए गए विकास का सच...
By -
October 10, 2020