18 वर्षीय युवक की मौत पर कांग्रेसी नेता सुशील पासी आए आगे
महराजगंज /रायबरेली: युवक क़ी हत्या होने क़ी सूचना पर मृतक क़े परिजनो से मिलने सीएचसी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील पासी सीएचसी क़े गेट पर ही बैठ गए,
आपको बताते चलें कांग्रेस सचिव सुशील पासी जैसे ही सीएचसी पहुंचे देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीणों ने सीएचसी का घेराव कर लिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन व योगी सरकार क़े खिलाफ लोगो ने जम कर नारेबाजी क़ी। इस दौरान कई थानो क़ी फोर्स जमा हो गयी। मौके पर पहुंचे सीओ राघवेन्द्र चतुर्वेदी, कोतवाल महराजगंज श्रीराम क़े काफी समझाने बुझाने का अ
सर रहा क़ी सुशील समर्थको ने गेट से हट कर पुलिस क़े पंचनामा कराने में सहयोग दिया। इस दौरान सुशील पासी ने निर्दोषों को फंसाने क़े बजाए गुनहगारों को सजा, पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा एवं परिवार क़े एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने क़ी मांग प्रशासन से क़ी है। प्रकरण में कांग्रेस प्रदेश सचिव सुशील पासी ने कहा क़ी गरीब का बेटा मरा है मौक़े पर डीएम, एसपी ने घटनास्थल तक पहुंचना एवं परिवार को सान्त्वना देना जरूरी नही समझा इससे सरकार क़ी नीयत आम आदमी क़े प्रति समझा जा सकता है।
कोशिश जयसवाल की रिपोर्ट अब तक टीवी चैनल तहसील महाराजगंज रायबरेली