ब्रेकिंग न्यूज़
पूरनपुर पीलीभीत
नरेगा श्रमिकों पर हो रहा अत्याचार
रोजगार सेवक नहीं चढ़ा रहा है जॉब कार्ड पर दिहाड़ी
2 साल से डेढ़ साल तक हो गए हैं नहीं मिला अभी तक वेतन
कई नरेगा श्रमिकों को नहीं मिल रहा गल्ला जॉब कार्ड पर श्रमिक लोग हो रहे परेशान
उन्हीं के जॉब कार्ड चढ़े हुए हैं जो रोजगार सेवक के अपने हैं उन्हीं को मिल रहा गल्ला
जिला पीलीभीत के तहसील पूरनपुर के ग्राम पंचायत शाहबाजपुर ग्राम घाटमपुर के नरेगा श्रमिकों द्वारा अपनी अपनी सभी ने बड़ी उम्मीदों के साथ जिला प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने की गुहार लगाई कि रोजगार सेवक हमारा वेतन टाइम से नहीं देता है और नाही जॉब कार्ड पर दिहाड़ी चढ़ाता है हम लोग कई बार प्रधान से शिकायत करने के बाद हमारी लोगों की दिहाड़ी नहीं चढ़ाई जाती हैं हमारे जॉब कार्ड पर नहीं चड़ती दिहाड़ी हम क्या समझें की हो सकता है हमारी दिहाड़ी जब हमारे जॉब कार्ड पर नहीं चढ़ती तो हो सकता है रोजगार सेवक फर्जी तरीके से अपने साथियों के कार्ड पर चढ़ाकर पैसा निकालने का काम करता हो लोगो ने जिलाधिकारी जी तक अपनी बात भेजने की बात कही
अब तक से हिकमत साहकी खास रिपोर्ट पूरनपुर पीलीभीत