लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। Magh Mela 2020 : मु ख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने प्रयागराज में आयोजिमुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी त होने वाले माघ मेले की सभी तैयारियां समय से पूरी करने का निर्देश दिया है। माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी व सुरक्षा आदि के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के लिए कहा है।
माघ मेले की तैयारियों की शुक्रवार को विस्तार से समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कल्पवासियों को गंगा का अविरल और निर्मल जल उपलब्ध कराने के लिए समय से सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन को धार्मिक व कल्पवासी संस्थाओं के पदाधिकारियों के बात कर उन्हें शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजेशन आदि के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए। कल्पवास के लिए आने वालों को इस बारे में जागरूक करने में उनका सहयोग प्राप्त करने पर जोर दिया। कोरोना के लिहाज से पूरी सावधानी और सतर्कता बरतते हुए ही सभी जरूरी व्यवस्थाएं किए जाने को कहा गया।