अरवल। जिले के सदर अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 986 लोगों की कोरोना जांच की गई ।इसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1843 हो गई ,जबकि 1767मरीज रिकवर हो गए हैं ।वर्तमान समय में 73मरीज एक्टिव है। सिविल सर्जन अरविद कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 93041 सैंपल की जांच की गई है । सदर अस्पताल में 111 में एक , करपी में 197 में एक , कुर्था में 170 में एक पॉजिटिव मरीज मिला है जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में 1 97,कलेर में 201, करपी में 196, ,बंसी में 110व्यक्ति की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल लाइव. 986 लोगों की हुई जांच, मिले तीन संक्रमित.....
By -
October 10, 2020