लखनऊ में रहने वाले एक युवक की अपनी मामी पर नीयत खराब हो गई और उसे बहाने से गाड़ी में बिठाकर ले आया। उन्नाव तक आने के बाद उसने दोस्त के साथ मिलकर चलती गाड़ी मामी को हवस का शिकार बनाना चाहा लेकिन किसी तरह चंगुल से छूटकर युवती ने अपनी अस्मत बचाई। सूचना पुलिस ने पीछा करके आरोपितों को पकड़कर मुकदमा दर्ज किया है।
लखनऊ के मोहल्ला में रहने वाली युवती ने बताया कि लखनऊ के रहीमाबाद निवासी रिश्ते में भांजा शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे घर आया और कहा कि उसने उन्नाव में जमीन खरीदी है, जिसका बैनामा बांगरमऊ तहसील में करवाना है। वह अनपढ़ है, इसलिए वह उसके साथ चले और कागजात आदि ठीक से देख ले। उसकी बात पर वह साथ चलने पर राजी हो गई। कुछ देर बाद भांजा अपने एक साथी के साथ पिकअप लेकर आया और उसे साथ में बिठा लिया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में भांजे का दोस्त उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने भांजे से मना करने को कहा तो वह भी दोस्त के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इसपर वह उनकी नीयत समझ गई और शोर मचाने लगी।