प्रयागराज,जेएनएन। पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के झूंसी के अंदावा स्थित कोल्ड स्टोरेज को पहले ही ढहा दिया गया है। कुछ बचे हिस्से पर शनिवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर फिर चला। इस कार्रवाई के बाद अब कोल्ड स्टोर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान पीडीए के अधिकारी व स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।
पूर्व सांसद अतीक अहमद के झूंसी थाना क्षेत्र के कटका गांव में स्थित तीन अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश पहले ही हो चुका था। उसी जमीन के कुछ हिस्से में कोल्ड स्टोरेज बना हुआ था। करीब एक हेक्टेयर में कई साल पहले कोल्ड स्टोरेज बनवाया गया था, जो अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर था। यहां करीब 15 सौ किसानों का 23 हजार बोरी आलू रखा हुआ था, जिसे निकलवाकर सहसों के कोल्ड स्टोरेज में रखवा दिया गया है। चार दिनों में अतीक का कोल्ड स्टोरेज पूरी तरह खाली हो सका, जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई थी। पीडीए के अधिकारियों का दावा रहा कि कई साल पहले बिना नक्शा पास कराए ही कोल्ड स्टोरेज को बनवाया गया था।