वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन (Democratic candidate Joe Biden) ने ट्रंप को पीछे छोड़ते हुए जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया में और ज्यादा जमीनी पकड़ मजबूत कर ली है। इसके साथ ही बाइडन इस दौड़ में व्हाइट हाउस के और करीब पहुंच गए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, बाइडन के खाते में 253 इलेक्टोरल वोट आए हैं जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 214 के आंकड़े पर ही बने हुए हैं।
सनद रहे कि राष्ट्रपति पद के किसी भी उम्मीदवार (ट्रंप या बाइडन) को जीत के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचना ही होगा। इस बीच बाइडन ने एक बार फिर से दोहराया है कि सभी मतपत्रों की गणना होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने अमेरिकी जनता से धैर्य बनाए रखने की गुजारिश भी की है। उन्होंने आगे कहा कि मुझको और कमला हैरिस को इस बात की पूरी तसल्ली है कि मतगणना पूरी होनी पर हम जीत दर्ज करेंगे।