मुरादाबाद। कांठ थाने से स्थानांतरण के बाद बाइक से सिपाही शराब के नशे में धुत होकर थाना नागफनी पहुंच गया। नशे में धुत सिपाही ने अनुशासनहीनता करते हुए न सिर्फ थाना प्रभारी कार्यालय के ठीक सामने बाइक खड़ी की, बल्कि आपत्ति जताने पर दारोगा से भी उलझ गया। अनुशासनहीनता व दुर्व्यवहार के आरोप में एसएसपी ने सिपाही को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।
29 अक्टूबर को रात आठ बजे कांठ थाने से स्थानांतरित होकर सिपाही अभिषेक नागफनी थाने पहुंचा। बाइक सवार सिपाही शराब के नशे में धुत था। उसने अपनी बाइक प्रभारी निरीक्षक कार्यालय के गेट के सामने खड़ी की। इस पर वहां मौजूद उपनिरीक्षक ने आपत्ति की। तब सिपाही आपत्ति करने वाले दारोगा से भिड़ गया। दारोगा के साथ उसने अभद्र व्यवहार किया। इस पर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने आरक्षी का मेडिकल परीक्षण कराया। इसमें सिपाही द्वारा शराब पीकर थाने आने की पुष्टि हुई। जांच सीओ कोतवाली इंदू सिद्धार्थ ने किया। आरोपित सिपाही जांच में दोषी पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी।