हसनपुर : मानवता अभी मरी नहीं है, ईमानदारी अभी जिदा है। कड़ी मेहनत करके परिवार के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करने वाले मजदूर रोहित कुमार ने यह साबित कर दिया है। सोहरका निवासी मजदूर रोहित कुमार लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
दरअसल घर में गरीबी के चलते रोहित इं
टर की पढ़ाई करने के साथ हसनपुर में व्यापारी शिखर अग्रवाल के यहां मजदूरी भी करते हैं। शनिवार रात 10 बजे वह व्यापारी के गोदाम पर गाड़ी से सामान उतारकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक मस्जिद के सामने उन्हें एक मोबाइल पड़ा मिला। 10 हजार की कीमत के मोबाइल को देखकर रोहित की नीयत नहीं बिगड़ी। बल्कि, वह मोबाइल को मालिक तक पहुंचाने की जद्दोजहद में जुट गए।