अमेरिका में उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस के पति डग एमहाफ अपनी पत्नी की मदद के लिए नौकरी छोड़ने का ऐलान किया है। डग एमहाफ को अमेरिकी मीडिया में सेंकंड जेंटलमैन कहा जा रहा है। एमहाफ पेशे से वकील हैं। अगस्त में जब कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था, उसके कुछ दिन बाद ही डग ने छुट्टी ले ली थी और पत्नी की चुनावी कैंपेन में मदद करने लगे। चुनावी कैंपेन में वह काफी एक्टिव नजर आए। हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत के बाद वह जो बाइडन और कमला हैरिस के साथ मंच पर नजर आए थे। बता दें कमला और एमहाफ की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी। वर्ष 2014 में दोनों ने विवाह कर लिया। एमहाफ तलाकशुदा थे। उनके दो बच्चे हैं। वे अब भी साथ ही रहते हैं।
यूएसए टुडे ने कमला और डग पर प्रकाशित की
रिपोर्ट
यूएसए टुडे ने कमला और उनके पति डग पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसमें बताया गया है कि पत्नी कमला हैरिस का हाथ बंटाने के लिए अब एमहाफ उनकी मदद करेंगे। हालांकि, वह किसी सरकारी पद या सेवा में नहीं हैं। डामाउथ कॉलेज में प्रोफेसर एला बेल कहती हैं कि इसे एक आदर्श मॉडल की तर्ज पर देखा जाना चाहिए। एमहाफ ने अपनी पत्नी के लिए कॅरियर छोड़ रहे हैं। डग पत्नी कमला को कामयाब होते देखना चाहते हैं। एमहाफ एक सफल और हुनरमंद वकील हैं। बता दें कि 20 जनवारी को जो बाइडन और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति का कार्यभार ग्रहण करेंगे।
अमेरिकी लोगों के लिए नजीर बनेंगे एमहाफ
व्हार्टन सेंटर में लीटरशिप एक्सपर्ट माइकल उसीन का कहना है कि वह अमेरिका में एक नई परंपरा कायम करने जा रहे हैं। वह अमेरिका के लिए मिसाल बनेंगे। एमहाफ का यह कदम और उनका पत्नी के प्रति ऐसा बर्ताव अमेरिकी लोगों के लिए एक संदेश होगा। वह अन्य अमेरिकी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। चुनावी कैंपेन के दौरान बाइडन ने एमहाफ की ओर इशारा करते हुए कहा था कि आपने परंपराएं और मान्यताओं की बाधा को खत्म किया है। बाइडन ने एमहाफ की जमकर तारीफ की थी। कैंपेने के दौरान भी एमहाफ ने पत्नी कमला की मदद के लिए लंबी छुट्टी ली थी। उन्होंने ऐसा इस लिए किया ताकि लॉ फर्म डीएलए पाइपर पर कमला हैरिस की कैंपेन में मदद का आरोप न लग सके।