77 साल के जो बाइडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। वहीं, भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति होंगी। बाइडन इससे पहले दो बार अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर भी रह चुके हैं। जो बाइडन ने सबसे युवा सीनेटर से लेकर सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बनने तक का शानदार सफर तय कर इतिहास रच दिया है। वहीं, जॉन एफ कैनेडी ने सबसे कम उम्र (43 वर्ष) में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
1789 से अब तक अमेरिका के 45 राष्ट्रपति हुए हैं। उनमें से पहली बार शपथ लेने वाले राष्ट्रपति की औसत आयु 56 साल और 146 दिन है। आंकड़ों के मुताबिक, डेमोक्रेट राष्ट्रपति की आयु रिपब्लिकन राष्ट्रपति के मुकाबले कम रही है। 11 डेमोक्रेट राष्ट्रपति ऐसे थे, जिनकी आयु अमेरिकी राष्ट्रपति की औसत आयु से कम थी, जबकि सिर्फ 5 की आयु अमेरिकी राष्ट्रपति की औसत आयु से अधिक थी। 19 रिपब्लिकन राष्ट्रपति में से दस की आयु अमेरिकी राष्ट्रपति की औसत आयु से अधिक थी, जबकि नौ की कम थी।