राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो विरोधीभासी बातों से अमेरिका में सियासत गरम हो गई है। राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को लेकर बार-बार ऊंगली उठाने वाले जब ट्रंप ने पहली बार लिखा कि वो (जो बाइडन) चुनाव जीत गए हैं। तब उनके इस बयान को मीडिया ने बड़े अचरज से देखा। उनके इस बयान के बाद अटकलों का बाजार गरम हो गया। उनके इस बयान के कई निहितार्थ निकाले गए। ट्रंप के बयान को इस संकेत के तौर पर देखा गया, उन्होंने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। उनके इस बयान के बाद लगा कि ट्रंप इस बात को मान गए कि उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। उनके इस बयान से यह कयास लगाया जाने लगा कि चुनाव में धांधली की बात से ट्रंप पीछे हट गए हैं।
ट्रंप ने अपने अन्य ट्वीट में अपने ही बयान का संशोधन किया
इस बयान के बाद राष्ट्रपित ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में अपने बयान का संशोधन किया। उन्होंने लिखा कि वो (जो बाइडन) चुनाव जीते हैं, क्योंकि चुनाव में हेराफेरी हुई है। उन्होंने बाइडन का नाम लिए बगैर कहा कि वो सिर्फ फेक न्यूज मीडिया की नजरों में जीते हैं। मैं चुनावी नतीजों को स्वीकार नहीं करूंगा। इस चुनाव में जबरदस्त हेराफेरी हुई है। इस लड़ाई को हमें आगे लेकर जाना है।