चंडीगढ़, जेएनएन। सेक्टर-17 स्थित सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट अॉफिस के समीप 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार सुपरिंटेंडेंट की रिमांड के बाद सोमवार को जिला अदालत में पेशी होगी। सीबीआइ की रडार पर आरोपित से पूछताछ के दौरान सामने आए अन्य अधिकारी भी हैं। सीबीआइ ने गिरफ्तारी के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड हासिल लंबी पूछताछ की है।
सूत्रों के अनुसार रिमांड के पहली ही रात पूछताछ में आरोपित ने कई अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका होने की जानकारी दी थी। हालांकि सीबीआइ अधिकारी अभी किसी का भी नाम बताने से साफ इन्कार कर रहे है। उनका कहना है कि इस हाईप्रोफाइल केस में जब तक किसी के खिलाफ सुबूत हाथ नहीं लग जाता है तब तक किसी का नाम उजागर नहीं किया जा सकता। हालांकि, इस मामले में जिसकी भी भूमिका मिलती है तो सीबीआइ उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। सीबीआइ टीम आरोपित सुपरिंटेंडेंट विजय सेहरा की निशानदेही पर कई-जगह छापामारी भी कर चुकी है।