मौसम सर्द होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जिस तरह से पिछले तीन दिन में नए केस का ग्राफ बढ़ा है, उसको देखते हुए सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि नवंबर और दिसंबर का महीना ताजनगरी पर भारी गुजर सकते हैं। इसलिए बचाव की जरूरत है। ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को एक और मौत हो गई है। दयालबाग क्षेत्र के 61 वर्ष के व्यक्ति ने दम तोड़ा है। हालांकि शुक्रवार को कांग्रेस नेता जगदीश वर्मा के निधन को आगरा प्रशासन ने अपने आंकड़ों में शामिल नहीं किया है। वहीं रविवार को नए केस भी बढ़ गए, दिनभर में 78 मामले आए हैं। इससे पहले शनिवार को 67 नए मामले सामने आए थे। अब कुल कोरोना संक्रमित 7736 हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस बढ़कर 514 हो गए हैं। अागरा में अब तक कुल 7,072 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। रविवार तक 2,90,060 लोगों की जांच हो चुकी है। शनिवार तक 2,86,456 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर घटकर 91.42 फीसद पर आ चुकी है।
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल लाइव . आगरा में बढ़ गया कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा, नए केसों में फिर तेज उछाल.....
By -
November 09, 2020