सचिव धर्मेंद्र अहिरवार एवं सरपंच सुधा देवी प्रजापति एवं जनपद अधिकारियों पर ग्राम पंचायत घटना मैं काम ना करने के लगाए गंभीर आरोप
छतरपुर- जनपद पंचायत गौरहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत घटरा के ग्रामीणों ने सरपंच सुधा प्रजापति और सचिव धर्मेंद्र अहिरवार पर शराब के नशे मैं रहने का लगाया गंभीर आरोप ग्रामीणों का कहना है सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक की मिलीभगत से मनरेगा के तहत हाेे रहे कार्यो में ब्यापक गड़बडी है रेत में मिट्टी मिक्स और कम सीमेंट डालकर बनाए जा रहे आरसीसी रोड ग्राम पंचायत घटरा के विकाश के लिए जो भी शासन की योजनाए के लिये राशि दी वो योजनांए केवल कागजों पर ही सिमटकर रह गई और राशि का गबन कर लिया गया है और ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनायें जा रहें शौचालय जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं और गांव के हर रास्ते पर फैली गंदगी के लिए सचिव, व सरपंच पति द्वारा सिर्फ खानापूर्ति कर कागजों पर ही सिमट कर रह गई है और ना ही कभी चेक करने इंजीनियर और अधिकारी आते हैं इसलिए हो रहे हैं घटिया निर्माण सिर्फ ट्रैक्टर चलने पर चंद दिनों मैं टूट गए मैन रोड
ग्राम कटरा की समस्याएं
ग्राम पंचायत घटरा के ग्रामीणों का कहना है की बीच गांव में आज तक नहीं डाला गया रोड में खड़ंजा भरा रहता है 12 महीने पानी दलदल में कट रही है जिंदगी
महेंद्र सिंह ठाकुर
अब तक टीवी ब्यूरो चीफ
छतरपुर मध्यप्रदेश