अलीगढ़, जेएनएन। जिला योजना को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। शासन की ओर से इस बार अलीगढ़ जिले के लिए कुल 384 करोड का लक्ष्य तय
किया गया है। अब 40 से अधिक विभागों से इसके लिए अलग-अलग प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। सीडीओ अनुनय झा ने इसके लिए पत्र जारी कर दिया गया है। अब सभी विभागों के प्रस्ताव जिला स्तर पर एकत्रित होंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इन पर अंतिम मुहर लगेगी। फिर प्रस्ताव शासन में जाएगा।