No title

Rajesh Kumar Siddharth
By -

 सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर पेपर मिल चौराहे के पास देशी शराब की दुकान है। चोरों ने दुकान में नकब लगाकर शराब की 60 पेटियां चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर पेपर मिल चौराहे के पास देशी शराब की दुकान है। चोरों ने दुकान में नकब लगाकर शराब की 60 पेटियां चोरी कर ली। सुबह करीब नौ बजे जब छजलैट थाना क्षेत्र के भेडी फरीदपुर गांव निवासी अशोक कुमार ने पहुंचे तो उन्होंने दुकान का शटर उठाकर देखा तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई।

उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही कंपनी को इस भी इस घटना के बारे में जानकारी दी। सेल्समैन ने बताया कि चोरी हुई शराब की कीमत लगभग सवा दो लाख रुपये है। थाना प्रभारी डिप्टी एसपी दरवेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।