Ab Tak TV ,अब तक टीवी / Ab Tak nyay, अब तक न्याय नौकरी के नाम पर ठगी बाप-बेटे पुलिस रिमांड पर, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुए थे
By -Rajesh Kumar Siddharth
February 12, 2021
आइएफएस अभय पाठक एवं उनके बेटे पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। नियुक्ति को लेकर ठगी मामले में दोनों बाप-बेटे को रिमांड पर लेने की अनुमति भुवनेश्वर एसडीजेएम कोर्ट ने दी है। गोपालपुर बंदरगाह में नियुक्ति को लेकर ठगी का मामले में गोलंथरा थाना पुलिस ने बाप-बेटे को रिमांड पर लिया है।