अगर आप होली में दिल्ली से राजस्थान जाना चाहते हैं और अभी तक टिकट नही बुक कराया है या फिर टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरुरत नही है। भारतीय रेलवे आपको अच्छा मौका देने जा रही है। रेलवे ने एक मार्च 2021 से दिल्ली से जोधपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।दिल्ली व इसके आसपास के शहरों से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी। इसके अलावा गुजरात जाने वाले यात्रियों को भी इससे राहत मिलेगी। दरअसल, राजस्थान से गुजरात की सीमा मिलती
है। इसलिए जोधपुर से सटे गुजरात के इलाकों में जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। यानी दिल्ली से गुजरात के लिए जोधपुर से दूरी कम हो जाएगी। जोधपुर जाकर लोग या तो दूरी ट्रेन पकड़ सकते हैं या फिर बस से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।
Ab Tak Nyay अब तक टीवी न्यूज़ चैनल की ख़बरों को देखने के लिए अभी डाउनलोड कीजिये अब तक टीवी लाइव
By -
February 24, 2021