मोहाली नगर निगम सहित जिले की सात नगर परिषदों के 195 वार्डों के उम्मीदवारों का भाग्य रविवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा। चुनाव मैदान में उतरे 901 उम्मीदवारों के लिए चार लाख 68 हजार मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चलेगी और 17 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।
नगर निगम मोहाली के अलावा लालड़ू, कुराली, बनूड़, डेराबस्सी, जीरकपुर, नयागांव और खरड़ के 195 वार्डों में 68 हजार 190 मतदाता वोट डाल कर चुनावी दंगल में उतरे उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला करेंगे। कुल वोटरों में दो लाख 35 हजार 441 पुरुष और दो लाख 32 हजार 730 महिलाएं और 19 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
प्रशासन की ओर से मतदान के लिए कुल 509 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 219 संवेदनशील और 48 अति संवेदनशील हैं। जिला चुनाव अधिकारी की ओर से 509 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। हर पार्टी में चार लोग शामिल हैं। इसके अलावा 20 फीसद स्टाफ रिजर्व में रखा गया है।