पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट में बदलाव को लेकर चांसलर के निर्देश पर पीयू प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। जोकि दो महीने के भीतर चांसलर को सीनेट स्ट्रक्चर में बदलाव को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। लेकिन फिलहाल दिक्कत यह है सीनेट रिफार्म से जुड़े पूरे मुद्दे को पंजाब यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कम एफडीओ देख रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री को उनकी तरफ से नाॅमिनी भेजने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है।