Ab Tak Tv भारत एवं बिहार सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पंचायत में महिला समूह से जुड़ी महिलाओ के लिए विशेष योजना एवं कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत प्रधानमंत्री सिचाई योजना के तहत जल छाजन विभाग द्वारा महिला समुह के बीच उन्नमुखी कार्यशाला आयोजित कर स्वरोजगार को सृजन करने का प्रशिक्षण सह ऋण दी जा रही है। प्रशिक्षण में महिलाओ को बकरी पालन, मुर्गी पालन, सिलाई सेंटर, शब्जी की खेती आदि करके स्वतः रोजगार से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनने की गुर बताई जा रही है। उक्त रोजगार को घर में रहकर आसानी से महिलाएं कर सकती है। विभाग द्वारा रोजगार के लिए महिला समुह को ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध करा रही है।