नगर थाना क्षेत्र के कंपनीबाग में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षक की आंखों में छोले का रस फेंककर रुपये से भरा झोला छीन लिया। इसमें चार लाख रुपये और बैंक के कुछ कागजात थे।
पीडि़त शिक्षक गायघाट के रामनगर निवासी मो. अताउल्लाह ने बताया कि फोरलेन सड़क में पड़ी जमीन का पैसा
पीडि़त शिक्षक गायघाट के रामनगर निवासी मो. अताउल्लाह ने बताया कि फोरलेन सड़क में पड़ी जमीन का पैसा
उनके बैंक खाते पर आया था, जिसे निकालने के बाद एक झोले में रखकर कंपनीबाग पहुंचे थे। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उनकी आंखों में छोले का रस फेंक दिया। इसी बीच बदमाश ने उनके हाथ से रुपये से भरा झोला छीन लिया। उन्होंने विरोध किया तो बदमाश ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और भाग निकले। नगर थाना में पीडि़त शाम को शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश शिक्षक को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दी और अनभिज्ञता जताई। थानाध्यक्ष ने जब शिक्षक से पूछा कि दिन की घटना की शिकायत करने शाम में क्यों आए ,
उसी समय थाना पहुंचकर जानकारी क्यों नहीं दी। इसपर पीडि़त ने कहा कि घटना के बाद वे नमाज अदा करने चले गए थे। इसके बाद बैंक गए। वहां से प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई। तब वे थाना पहुंचे। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।