पुलिस द्वारा दो दौर की बाद शाम पांच बजे अधिकारियों के निर्देश पर सड़क पर बैठे कांग्रेस नेता व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू अन्य किसानों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करते ही लोग इधर उधर भाग खड़े हुए। महिला पुलिस ने महिलाओं को भी सड़क से तुरन्त हटने को कहा। महिलाएं, पुलिस के देख वहा ली। मौके पर एसडीएम प्रशासन, एसडीएम पिंडरा, सीओ पिंडरा समेत काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। पुलिस ने इस दौरान कांग्रेसी नेता राजीव कुमार राजू समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
शनिवार को दोपहर दो बजे एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश व तहसीलदार रामनाथ राजस्व विभाग के दर्जन लेखपाल व मय फोर्स के साथ करखियाव स्थित अमूल के लिए आवंटित जमीन पर सीमांकन करने के लिए पहुंंचे। इसकी सूचना किसानों को भी लग गई और वह भी मौके पर पहुंंच गए और सीमांकन का विरोध करने लगे। विरोध का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह को जब एसडीएम ने गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा तो किसान और आक्रोशित हो गए और पुलिस जीप के पीछे पीछे थाने तक आ गए और थाने के सामने गेट पर बैठ गए। इस दौरान किसान पुलिस प्रशासन के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के धरने के बीच कांग्रेसी भी मौके पर पहुंंच गए।
शाम पांच बजे तक किसानों का धरना प्रदर्शन चलता रहा। इस दौरान एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह , एसपीआरए विनय कुमार सिंह पहुचे लेकिन किसानों के साथ वार्ता का प्रयास किया लेकिन विफल हो गई। किसानों की मांग थी कि उनके गिरफ्तार किसान नेता धनंजय सिंह को रिहा करे और कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। निर्णय के बाद ही सीमांकन और कब्जा किया जाय। विरोध को देखते हुए सिंधोरा, बड़ागांंव पुलिस फोर्स के साथ पीएसी व साथ महिला पुलिस फोर्स भारी संख्या में तैनात रही। धरना प्रदर्शन करने पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष विघ्नेश्वरानंद उपाध्याय, विकास सिंह ,राजकुमार यादव,रामानन्द यादव, निहाला पाल,पंकज यादव, मनोज राजभर, जड़ावती, प्रमिला समेत कई किसान उपस्थित रहे।
x
x