आज दिनांक 13 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी पीलीभीत श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री जयप्रकाश महोदय की अध्यक्षता में थाना बीसलपुर एवं बरखेड़ा पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनका निस्तारण किया गया। थाना बीसलपुर व थाना बरखेड़ा में थाना कार्यालय व परिसर का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिये। महोदय द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस बल व तहसील कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया व आवश्यक निर्देश दिये।