हर गांव में पैनल भी बने हुए हैं। पैनल में शामिल लोग तय कर चुके हैं कि सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होगी तो उनके पैनल से कौन लड़ेगा और पिछड़ी जाति या सामान्य के लिए होगी तो कौन मैदान में उतरेगा। जारी आरक्षण के मुताबिक पिछड़ी जाति के लिए 156 और अनुसूचित जाति के लिए 141 सीटें आरक्षित की गई हैं। 196 सीटेंं ऐसी होंगी जिन पर सभी जाति के लोग मैदान में उतर सकेंगे। 97 सीटें ऐसी हैं जिन पर किसी भी जाति की महिला उम्मीदवार हो सकेंगी।
ab tak tv अब तक टीवी, अब तक न्याय ab tak nyay , पंचायत चुनाव की सरगर्मिया तेज
By -
February 13, 2021