आगरा में चल रही सेना भर्ती में बुधवार को 25 और अभ्यर्थी रडार पर आए हैं। इन अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी होने का शक है।भर्ती में शामिल हाेने आए 23 अभ्यर्थी को फिजिकल और दो मेडिकल के दौरान शक के दायरे में आए है। सेना द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है।
आगरा में चल रही सेना भर्ती में फर्जी दस्तावेजों से सेंध लगाने की कोशिश करने वाले वाले 15 अभ्यर्थियों और उनके सात एजेंट को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस ने 10 अभ्यर्थियों को 16 फरवरी को गिरफ्तार किया था। जो कि बुलंदशहर और हापुड़ आदि जिलों के रहने वाले थे। कासगंज का फर्जी निवास प्रमााण पत्र बनवाकर भर्ती होने आए थे। इसके अलावा सेना भर्ती स्थल से कुछ सौ मीटर दूर बैठकर कोविड-19 का फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया था।