संवाददाता। नेशनल हाईवे-19 स्थित आइएसबीटी के सामने निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर संरक्षा के इंतजाम नदारद हैं। अप्रोच रोड के निर्माण में न तो बेरीकेडिग की गई है और न ही मार्शल तैनात किए गए हैं। इससे हर दिन जाम लगता है। वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायत डीएम प्रभु एन सिंह और मंडलायुक्त अमित गुप्ता से की गई है।
आइएसबीटी के सामने जाम की समस्या को देखते हुए वर्ष 2019 में 33 करोड़ रुपये से फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ था। जनवरी 2020 में काम शुरू हुआ। सौ मीटर की दूरी पर संरक्षित स्मारक के चलते कार्य रोक दिया गया। नवंबर 2020 में फिर से काम शुरू हुआ। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) मथुरा खंड के अफसरों द्वारा संरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दयालबाग निवासी सौरभ चौधरी ने बताया कि खंदारी से सिकंदरा की तरफ की सर्विस रोड संकरी है। मार्शल तैनात नहीं किए गए हैं। इससे हर दिन जाम लगता है। फ्लाईओवर के आसपास साइनेज नहीं लगाए गए हैं। गैलाना रोड निवासी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के आसपास सुरक्षा के इंतजाम को लेकर दो से तीन शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जल्द ही डीएम प्रभु एन सिंह को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सिकंदरा निवासी सुमित कुमार ने बताया कि सर्विस रोड पर पर्याप्त विद्युत प्रकाश की व्यवस्था भी नहीं की गई है।