वाशिंगटन, पीटीआइ। मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर लगे बैन को हटाने के बाद बाइडन प्रसाशन भविष्य की तैयारियों में जुट गया है। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के 140 सांसदों ने मुसलमानों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने से रोकने के लिए और धार्मिक आधार पर भेदभाव के खिलाफ संसद में एक विधेयक को फिर से पेश किया है। इससे पहले अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण करते हुए बाइडन ने मुस्लिमों पर लगे यात्रा प्रतिबंध को खत्म कर दिया था।
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम यात्रा प्रतिबंध संबंधी विधेयक पेश किया था। इसमें ना केवल मुस्लिम बहुल देशों से आने वालों पर रोक लगाई गई थी बल्कि ईरान, उत्तर कोरिया, सीरिया, लीबिया, यमन, सोमालिया और वेनेजुएला के लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया था। उनका कहना था कि इस कदम से अमेरिका को आतंकी हमलों से बचाने में मदद मिलेगी।