अध्यक्ष के आसन ग्रहण करते ही हंगामा शुरू हो गया...17वीं विधानसभा की कार्यवाही इस पंक्ति से शुरू नहीं हो रही है। हंगामा हो रहा है। शोर शराबा हो रहा है। इसके चलते बैठकें बीच में स्थगित भी हो रही हैं। लेकिन, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा कार्यवाही स्थगन की घोषणा अचानक नहीं करते हैं। एक पंक्ति की घोषणा से पहले तीन बार रुकते हैं। ताकि कोई गुंजाइश निकल आए। पक्ष और विपक्ष की यह कोशिश भी साफ नजर आ रही है कि बैठक चले। पिछली बार नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को 'तुम' कहकर संबोधित कर दिए थे, इस बार गोद में खिलाने की याद दिला चुके हैं।
खेद जाहिर करना शालीन तरीका है...